दहेज की मांग को ले तीन बच्चों समेत पत्नी को घर से निकाला

- कटिहार निवासी पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में केस दर्ज

संवाद सहयोगी, किशनगंज : दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों द्वारा महिला के साथ मारपीट कर उसे तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर को को पीड़िता न्याय की गुहार लेकर महिला थाना जा पहुंची। जहां पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
डंपर से कुचल कर सेवानिवृत्त बीईओ की मौत यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के बारसोई निवासी सुनीता देवी की शादी छह वर्ष पूर्व स्थाीनय मोतीबाग, वार्ड संख्या सात निवासी मिथुन चौहान के साथ हुई थी। शादी के वक्त सुनीता के मायके वालों ने यथासंभव दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग कर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस बीच सुनीता तीन बच्चों की मां भी बन गई लेकिन प्रताड़ना का दौर खत्म नहीं हुआ। दो बेटियों को जन्म देने के बाद तो ससुराल वालों के जुल्म और बढ़ गए। गत गुरुवार को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और मायके से दहेज नहीं लाने पर बच्चों सहित उसकी हत्या करने की धमकी दी। जिससे पीड़िता घबरा गई और न्याय की फरियाद लेकर महिला थाना जा पहुंची।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार