कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ सौ के पार, अबतक 152 पॉजिटिव

सिवान । विभिन्न प्रदेशों से लॉकडाउन के दौरान अपने अपने घर लौटै प्रवासियों की कोरोना जांच रिपोर्ट अब लगातार आने लगी है। इनमें जिनके भी सैंपल पटना भेजे जा रहे हैं वे ज्यादातर पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। गुरुवार की शाम जिले में कोरोना के 29 मामले सामने आए। शुक्रवार को 6 और नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ सौ के पार पहुंच गई है। फिलहाल जिले में 152 लोग कोरोना के संक्रमित हैं। इनमें 20 बसंतपुर, छह दरौली और तीन पचरुखी के थे। यह पहली बार था जब लॉकडाउन से लेकर अनलॉक के बीच जिले में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट की पुष्टि के बाद अब जिला प्रशासन अलर्ट है। वहीं कोरोना भी अब क्वारंटाइन सेंटर से निकल कर लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है। बसंतपुर में कोरोना संक्रमित जितने भी मरीज मिले हैं वे ज्यादातर एक ही परिवार के हैं। हर संक्रमित ने अपने परिवार के सदस्यों को भी कोरोना का मरीज बनाया है। वहीं अब तक 56 लोगों ने कोरोना को अब तक मात दी है। जबकि दो ने अपनी जान कोरोना से संक्रमित होने के बाद गंवा दी है। इनसेट -

सड़क दुर्घटना में ससुर-दामाद की मौत से नरेंद्रपुर में पसरा सन्नाटा यह भी पढ़ें
कोरोना संक्रमित की हालत बिगड़ने पर एनएमसीएच रेफर
जासं, सिवान : शहर के दयानंद आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती बसंतपुर के कोरोना संक्रमित मरीज की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि बसंतपुर के 30 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की बुधवार को कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। संक्रमित युवक कर्नाटक से आया था और क्वारंटाइन सेंटर में था। सीएस ने बताया कि अब तक कुल 2890 सैंपलों की जांच हुई है। इसमें शुक्रवार के 25 सैंपल शामिल है। इनमें से 370 जांच सैंपलों की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। वहीं 83 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें 43 कोरोना संक्रमित मरीजों का जेडएच यूनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में, 40 का दयानंद आयुर्वेदिक अस्पताल में तथा 2 मरीज का एनएमसीएच में इलाज चल रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार