आपराधिक घटनाओं के रोकथाम को ले पुलिस चौकस

- एसपी ने सघन वाहन जांच का निर्देश

संवाद सहयोगी, किशनगंज: लॉकडाउन में ढ़ील दिये जाने के बाद शहर में घटित हो रही छिटपुट घटनाओं को रोकने के लिए टाउन थाना पुलिस वाहनों की जांच की जांच में जुट गई है। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न प्रवेश द्वार पर वाहनों की सघन तलाशी ली। इस दौरान बंगाल की सीमा से सटे फरिगोला ,खगड़ा चेकपोस्ट, लहरा चौक, हलीम चौक पर विशेष सतरकर्ता बरत रही थी। जांच का उद्देश्य अपराधियों पर नजर रखना है। साथ ही मोटर साइकिल की डिक्की व सामान की जांच की गई।

अनलॉक होने के बाद हाल के दिनों शहर में छिनतई की घटना भी घटित हुई है। जिसे लेकर शहरी क्षेत्र में पैंथर टीम को अलर्ट कर दिया गया है। शहर में प्रवेश करने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने इस दौरान बिना हेलमेट और मास्क के बाइक चला रहे लोगों को रोका और कड़ी हिदायत देते हुये यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर शहर के सभी इंट्री पॉइंट पर जांच अभियान चलाया गया है। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार