डीडीसी ने दिया आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश

अररिया। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के नया सभा भवन परिसर में शनिवार को अररिया उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण आवास सहायक एवं मनरेगा कर्मी के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जबकि डायरेक्टर अनिल झा , प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह , प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियदर्शी प्रमोद के मौजूदगी में चल रहे बैठक के दौरान पहले तो ग्रामीण आवास सहायक के साथ बैठक की फिर पंचायत रोजगार सेवक सहित मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रत्येक पंचायत में बारी बारी से ग्रामीण आवास सहायक से पूछताछ कर पंचायत के बारे में जानकारी ली। वहीं कई निर्देश देते हुए आवास पूर्णता में तेजी लाने, जियो टैगिग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करते हुए जून माह में कड़ी मेहनत कर एक एक काम का निपटारा करने के निर्देश दिए गए मनरेगा कर्मी से पंचायत में लक्ष्य पूरा करते हुए विकास कार्य में तेजी लाने के अलावा अधिक से अधिक संख्या में जॉब कार्ड धारी मजदूर को रोजगार देने सहित कई तरह के निर्देश दिए गए जबकि सभी कर्मी को डीडीसी मनोज कुमार ने सख्ती के साथ बताया कि जो भी कर्मी काम में लापरवाही करते पकड़े जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी मौके पर डायरेक्टर अनिल झा प्रखंड विकास अधिकारी रंजीत कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रमोद प्रियदर्शी आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार