मौसम का बदला मिजाज, बारिश से किसानों को राहत

गोपालगंज : पिछले चार दिन से आसमान में उमड़ रहे बादल आखिरकार शुक्रवार को बरस पड़े। तड़के चार बजे ही ही प्रारंभ हुई बारिश पूरे दिन जारी रही। इस बारिश से लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं ईंख की खेती करने वाले किसानों को काफी फायदा हुआ। किसान खेत में धान कर बिचड़ा गिराने में भी लग गए। हालांकि इस बारिश से सब्जी की फसल को हल्का नुकसान पहुंचने की संभावना है। दिन भर हुई बारिश से सड़कों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सिधवलिया बाजार सहित कस्बाई बाजार की सड़कें जलमग्न हो गईं।

पिछले चार दिन से आसमान में उमड़ रहे बादल मौसम बदलने का संकेत दे रहे थे। इसी बीच शुक्रवार को तड़के चार बजे तेज हवा के झोंके के साथ बारिश प्रारंभ हो गई। कुछ ही देर बाद बारिश तेज हो गई। दिन के 11 बजे तक लगातार तेज बारिश होने के कारण शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण हाट बाजारों तक में जल भराव का नजारा पैदा हो गया। दोपहर समय से बारिश की रफ्तार कुछ धीमी हुई। बावजूद इसके बूंदा-बांदी पूरे दिन जारी रही। जिसके कारण गर्मी से लोगों को निजात मिल गई। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण शहर के मिज स्टेडियम के अलावा कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई। शहर के गई गली मोहल्ले में नाले का पानी सड़क पर बहने लगा। सिधवलिया बाजार सहित कस्बाई बाजारों की सड़कें जलमग्न हो गईं। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि खरीफ अभियान की तैयारी में जुटे किसानों को इस बारिश से काफी फायदा हुआ। कई इलाकों में किसानों ने धान का बिचड़ा गिराने का कार्य तेज कर दिया। बारिश से वैसे इलाके जहां सब्जी की खेती होती है, खेतों में जल जमाव होने के कारण सब्जी की फसल को कुछ नुकसान होने की संभावना है। बावजूद इसके बारिश ईंख की खेती के लिए भी फायदेमंद साबित हुई। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदा-बांदी की संभावना व्यक्त किया है। कृषि विभाग ने भी शुक्रवार की बारिश को किसानों के लिए फायदे वाला बताया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार