सप्लाई के पानी को लेकर हाजीपुर में लोग उतरे सड़क पर,किया जाम

हाजीपुर : शहर के नखास चौक मोहल्ले एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो सप्ताह से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि 11 नंबर वार्ड में लगे जिस मोटर पंप से पानी की सप्लाई होती है, वह खराब है। पानी की सप्लाई बाधित रहने के कारण शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फुट पड़ा तथा सभी सड़क पर उतर गए। लोगों ने नखास चौक से मस्जिद चौक की ओर जाने वाली सड़क को कई घंटे तक जाम रखा। सड़क जाम की वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस समस्या को दूर कराने के लिए इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय विधायक अवधेश कुमार सिंह को दी। सूचना पाकर विधायक ने अपने प्रतिनिधि को मौके पर भेजा। विधायक के प्रतिनिधि ने लोगों को समझाया और 24 घंटे की मोहलत मांगी। इसके बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया।

रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह पीपापुल की रेलिग तोड़ते हुए नदी में ट्रैक्टर लटका यह भी पढ़ें
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 11 एवं 14 में पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने पीएचईडी को दी तथा एक प्रतिनिधिमंडल भी विभाग के अधिकारी से मिला। विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। लेकिन विभाग ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया। कई बार इस मामले में विभाग के लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद मोहल्ले के लोग थक हार अपनी समस्या की ओर जिला प्रशासन एवं स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सड़क पर उतर गए। मोहल्ले के सुनील भगत, संजीव कुमार, गौतम कुमार, मनोज कुमार, वीरेन्द्र कुमार, हरिमोहन चौधरी, राकेश कुमार आदि ने कहा कि अभी जिन घरों में चापाकल हैं, वहीं से पानी लाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो लोग उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार