जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 103, 42 संक्रमणमुक्त हो लौटे घर

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घटने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कुल 10 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 103 पर पहुंच चुका है। शनिवार को राघोपुर से 01, निर्मली से 01, मरौना से 02, सरायगढ़-भपटियाही से 03, पिपरा से 01 तथा किशनपुर से कुल 10 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक 42 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 61 एक्टिव मामले हैं। जबकि 361 सैंपल का जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के सभी 11 प्रखंडों में कुल 182 क्वारंटाइन कैंप संचालित हैं। जहां 7072 प्रवासियों को रखा गया है। अब तक 17372 लोग क्वारंटाइन अवधि पूरी कर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। अब तक विभिन्न प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में आवासित कुल 47512 लोगों के बीच डिग्निटी किट का वितरण किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी आदेश के आलोक में प्रशासन सक्रिय हुआ है। समाहरणालय में प्रवेश करने वाले लोगों की मुख्य द्वार पर स्क्रीनिग की जा रही है। वहीं बाजार में दुकानदार सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं कि नहीं इसको लेकर टीम गठित की गई है। गठित टीम में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी को रखा गया है। शनिवार को गठित टीम ने नगरपरिषद क्षेत्र के दुकानों का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने दुकान पर सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क, मार्किंग आदि का अवलोकन किया। तथा दुकानदारों को फिजिकल डिस्टेंसिग के पालन के साथ-साथ इन सामग्रियों के रखने का निर्देश भी दिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार