मुकेश चौरसिया की हत्या में सुमन प्रकाश और गौतम ने निभाई अहम भूमिका

मुंगेर । सुमन प्रकाश, गौतम शर्मा और मुकेश चौरसिया दोस्त थे। दोनों में पूर्व से विवाद भी चल रहा था। इसके बावजूद तीनों हमेशा साथ रहते थे। सुमन प्रकाश ने साढ़े चार लाख रुपए मूल्य का प्लास्टिक बेच दिया था। जिस कारण मुकेश चौरसिया का उससे विवाद चल रहा था। सुमन प्रकाश की एक जमीन को भी 23 लाख रुपये में मुकेश ने किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों बेच दिया था और सुमन को सिर्फ बारह लाख रुपए मिले थे। प्लास्टिक चोरी के विवाद और जमीन बेचे जाने में 23 लाख के बदले सिर्फ 12 लाख रुपए मिलने के कारण भी सुमन प्रकाश और मुकेश चौरसिया के बीच अनबन चल रही थी। दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था। वहीं, गौतम शर्मा का भी जमीन को लेकर मुकेश चौरसिया से विवाद चल रहा था। नया गांव की एक जमीन को छब्बीस लाख रुपये में एग्रीमेंट कराया गया था। समझौते के मुताबिक गौतम को छह लाख रुपये मूल्य की जमीन मिलनी थी, लेकिन गौतम पूरी जमीन को हड़पना चाहता था। इसी के बाद गौतम प्रकाश ने मुकेश चौरसिया की हत्या की योजना बनाई।

मुकेश चौरसिया हत्याकांड का पर्दाफाश, चार अपराधी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
-------------------------- गौतम शर्मा ने सुमन को मिलाया साथ
गौतम ने सुमन को समझाया कि यदि मुकेश का उपाय नहीं किया गया तो मुकेश तुम्हारी हत्या कर देगा। इसके बाद सुमन और गौतम ने मिलकर दूसरे अपराधियों को साथ किया। गौतम ने मुकेश को फोन कर बाहर बुलाया था और खुद जाकर दूसरी जगह खड़ा हो गया, ताकि किसी को उस पर शक ना हो। सुमन प्रकाश के कहने पर जैकी, विशाल, राजकुमार ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद भी सुमन प्रकाश और गौतम शर्मा पीड़ित परिवार के साथ बने रहे, ताकि किसी को उनपर शक ना हो। हत्या के बाद दोनों ने शहर में उपद्रव मचाने और सड़क जाम करने का भी सुझाव पीड़ित परिवार को दिया था, ताकि किसी को हत्याकांड में इनकी संलिप्तता पर शक नहीं हो। एसपी लिपि सिंह ने कहा कि गिरफ्तार चारों अपराधियों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार