सांकेतिक धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

औरंगाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों के सर्मथन में शनिवार को प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष संतन सिंह के नेतृत्व में सांकेतिक धरना दिया। धरना पर बैठे श्याम बिहारी सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, रविद्र पांडे ने कहा कि कोरोना काल में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर भाई-बहन भूखे प्यासे पैदल अपने घर की ओर आ रहे हैं। इस दौरान कई लोगों की दुर्घटना में या भूख से मौत हो चुकी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से जिन प्रवासियों की मृत्यु हुई है उनकी सूची देने की मांग की है। पांच सूत्री मांगों में मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा देने, मृतक के परिवार में से आश्रित किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, सभी प्रवासी श्रमिक बंधुओं को सुरक्षित उनके घर वापस लाने एवं उनके परिवार के खाने-पीने की समुचित व्यवस्था करने से संबंधित मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सौंपा है। सांकेतिक धरना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविद कुमार सिंह,चुलबुल सिंह,अरूण कुमार, रंजीत सिंह, रामप्रवेश सिंह, रमेश पासवान, मोहम्मद अंजार अली, बालमुकुंद सिंह, राजेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविद्र सिंह उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में घायल बालक की हुई मौत, विरोध में सड़क जाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार