सोनपुर में बालू कारोबारियों ने पुलिस पर किया पथराव, कोई चोटिल नहीं

सोनपुर : बालू कारोबारियों ने खनन विभाग तथा पुलिस पर ईंट पत्थर फेंके। हालांकि इस पथराव में कोई चोटिल नहीं हुआ। नयागांव पुलिस ने इस मामले में वहां के जमीन मालिक तथा बाल कारोबारियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। शनिवार की शाम सोनपुर के नयागांव थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट पर बालू कारोबारियों के खिलाफ खनन विभाग तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया। इस दौरान पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल को देखकर वहां से बालू कारोबारी खिसक गये। हालांकि इस पथराव में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। इसी बीच वहां बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया गया। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर सारण जिला खनन पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वे कई थानों की पुलिस के साथ एलसीटी घाट पर चल रहे गंगा नदी से बालू निकाले जाने के कारोबार व इसका भंडारण तथा सप्लाई के विरुद्ध छापेमारी करने गए थे। बालू कारोबारियों ने इस दौरान इस छापेमारी का विरोध करते हुए पुलिस बल पर ईंट पत्थर फेंके। किन्तु किसी को चोंट नहीं आई।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार