गृह मंत्री का वर्चुअल रैली आज

अरवल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने का मंत्र देंगे । बिहार की जनता को प्रवासी श्रमिकों ,गरीबों, छोटे व्यापारी व किसानों को आत्मनिर्भर बन भारत को आत्मनिर्भर बनाने का मंत्र देंगे। भाजपा के जिला प्रभारी सह सदस्य जोनल कमिटी पूर्व मध्य रेलवे सीडी शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी से निपटने में सुव्यवस्थित कदम उठाकर राष्ट्र हित में काम किया है। देश की आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देकर गरीब किसानों और सूक्ष्म लघु उद्योगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। देश में उपलब्ध संसाधन के द्वारा एन-95 मास्क, पीपी किट और भेंटीलेटर का उत्पादन हो रहा है। बिहार की जनता से रूबरू होने के लिए बिहार जन संवाद वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों से सोशल मीडिया से जुड़ेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश से पंचायत स्तर तक सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे उत्साह से जुटे हुए हैं । रैली निश्चित रूप से ऐतिहासिक होगी जो प्रदेश और देश को एक नई दिशा और दशा देगी।
पहने मास्क, बनाए रखें दो मीटर की दूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार