कोई भी श्रद्धालु बिना मास्क के हरिहरनाथ मंदिर परिसर में नहीं करेगा प्रवेश

सोनपुर : भक्तों को सोमवार से होगा बाबा हरिहर नाथ का दिव्य दर्शन। लॉक डाउन के कारण लंबे समय से बंद इस मंदिर को अनलॉक वन के नियमों के अनुपालन के साथ सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान सभी भक्तों को फिजिकल डिस्टेंस, सैनिटाइजेशन तथा मास्क का पूरा-पूरा ख्याल रखना होगा। मंदिर के गर्भगृह में केवल न्यास समिति का ही महारुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न होगा। दूसरे किसी भक्त का नहीं। कोरोना संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के मद्देनजर आरती के बाद प्रसाद का भी वितरण नहीं होगा। शारीरिक दूरी का अनुपालन के लिए मंदिर के बाहर से भीतर तक भूमि पर रंग से घेरा बनाया गया है। मंदिर में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा पूजा-पाठ को लेकर शनिवार को स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत प्रशासन एवं मंदिर न्यास समिति की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक का आयोजन बाबा हरिहर नाथ मंदिर परिसर में शारीरिक दूरी का पूरा-पूरा ख्याल रखते हुए किया गया। इस बीच मंदिर खुलते ही भक्तों की उमड़ने वाली भीड़, उनकी सुरक्षा, कोरोना संक्रमण की जांच तथा गर्भगृह में प्रवेश एवं चंदन टीका किए जाने आदि विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में एसडीओ शंभु शरण पांडे, डीएसपी अतनु दत्ता, लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, सोनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उप प्रमुख श्याम बाबू राय, अनुमंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, सदस्य कृष्णा, दिनेश साहनी, समाजसेवी राजकिशोर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह टूटू, रघुनाथ सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह आदि ने अपने विचार रखे।

सोनपुर में बालू कारोबारियों ने पुलिस पर किया पथराव, कोई चोटिल नहीं यह भी पढ़ें
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री पांडे ने कहा की हर हाल में पूजा के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन होना अति आवश्यक है। ध्यान यह भी रहे कि किसी भी भक्त का बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश वर्जित हो। मंदिर के मुख्य द्वार पर ही मास्क की व्यवस्था की जाए। इसी दौरान मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री लल्ला ने नगर पंचायत प्रशासन से मंदिर के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगाए जाने की मांग की। इस पर नगर पंचायत ने इस कार्य को लंबी प्रक्रिया से गुजरने की बात कही। इस पर एसडीओ श्री पांडे ने मंदिर के बाहर ही किसी एक व्यक्ति को सैनिटाइजर लेकर खड़े रहने की बात कही जिससे कोई भी भक्त बिना सैनिटाइज हुए मंदिर के अंदर नहीं जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने भी गेट पर ही मेडिकल टीम रखने तथा सभी भक्तों की थर्मल स्क्रीनिग किए जाने की बात कही।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार