बीएड कॉलेज में संचालित हो रही ई-लर्निंग कक्षा

त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नवादा एवं मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नवादा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली, राज भवन बिहार, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के पत्र तथा उक्त संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह के निर्देशानुसार ई-लर्निंग कक्षा लगातार संचालित किया जा रहा है।

16 अप्रैल से 06 जून के बीच विधिवत ई- लर्निंग कक्षा डी.एल.एड., बीएड एवं एमएड कोर्स में अध्ययनरत शिष्यअध्यापक- अध्यापिकाओं के लिए सुचारू ढंग से संचालित किया गया। इस लॉक डाउन के घड़ी एवं संपूर्ण विश्व में कोरोना वायरस से जो विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई है उसका धैर्य पूर्वक सामना करते हुए यहां के प्राचार्य व प्राध्यापकों के द्वारा साहस पूर्ण कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार, एम.एड.के एचओडी डॉ. सुखदेव प्रजापति, डीएलएड के एचओडी प्रोफेसर के.एस.तोमर एवं सहायक प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार शुक्ला, कुमार अभिषेक इत्यादि एवं मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. राजीव श्रीवास्तव ,डीएलएड के एचओडी प्रोफेसर तारकेश्वर राय ,सहायक प्रोफेसर राजीव कुमार ,मनीराम इत्यादि प्राध्यापकों ने ई- लर्निंग के माध्यम से कोर्सों का पठन-पाठन पूरी तन्मयता और ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं। उक्त कार्य के लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारी गण एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह एवं अभिभावकों, शिष्यअध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने धन्यवाद देते हुए उक्त शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है। इस वैश्विक महामारी में भी अपने-अपने स्तर से शिष्य अध्यापक एवं शिष्य अध्यापिकाओं को ई-लर्निंग कक्षा के द्वारा अध्यापन कराया जा रहा है जो प्राचार्य एवं शिक्षकों को शिक्षण कार्य के प्रति समर्पण की भावना को परिलक्षित कराता है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार