पहने मास्क, बनाए रखें दो मीटर की दूरी

अरवल: कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रचार रथ तीन दिनों तक जिला के प्रखंड से लेकर गांव स्तर तक जाकर कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करेगा। कोरोना से बचाव के लिए घर से निकलने पर सभी लोग मास्क पहनें तथा एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाकर रहें। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ द्वारा आम जनों को मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने के संबंध में जागरूक किया जाएगा। यह वाहन गांव तथा टोलों पर जाएगी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को वायरस से बचने का संदेश देगी। डीएम ने जिलेवासियों से अपील किया कि आप की सेहत की सुरक्षा करना हमारा दायित्व बनता है। सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है । कारण यह है कि यदि लोग मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तो इससे संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहेगी। इस मौके पर सिविल सर्जन अरविद कुमार डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार