प्रखंड मुख्यालयों में कांग्रेस ने दिया धरना

जहानाबाद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया। धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार की जमकर आलोचना की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की मौत हो रही है लेकिन अब तक सरकार उनलोगों के परिजनों को मुआवजा नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी लोगों की बिजली बिल माफ होनी चाहिए। इतना ही नहीं विद्यालय बंद रहने के कारण सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का फीस भी माफ किया जाना चाहिए। उनलोगों ने कहा कि किसानों के खाते में 10 हजार रूपए डालने की मांग भी मेरी पार्टी की ओर से की जा रही है। जो लोग व्यवसाय करना चाहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की जरूरत है। नेताओं ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण छोटे-छोटे व्यवसायियों का धंधा चौपट हो गया है। सरकार राहत पैकेज देने के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। उनलोगों ने कहा कि गरीबों तथा मजदूरों की स्थिति काफी चिताजनक है। जो लोग बाहर में काम कर रहे हैं वे लोग पैदल घर वापस लौटने को मजबूर हैं। जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी के अनुसार मखदुमपुर में विकास कुमार, शशिकांत शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मोदनगंज में अध्यक्ष अंबिका यादव, रतनी में मेराज आलम, हुलासगंज में सुबोध शर्मा तथा घोसी में उमर आजाद की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया।
बंधन बैंक ने दिया महिलाओं को मास्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार