जमीरा हत्याकांड में छह के विरुद्ध नामजद एफआइआर

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में घटित जजराम नामक युवक की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। मृतक की मां सोना देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसके बाद आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बच्चों के गेंद खेलने को लेकर झगड़े में हत्या किए जाने का आरोप है। इधर, थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में जमीरा गांव के सुरेंद्र राम, नागेन्द्र राम, गुड्डू राम, शिवजी मांझी,जवाहर मांझी और प्रिस राम को आरोपी बनाया गया है। जिसके बाद आधार पर तफ्तीश की जा रही हैं। बताया जा रहा कि जमीरा निवासी जज राम पेशे से गाड़ी चालक था। तीन मई की रात से गायब चला आ रहा था। इस दौरान परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला । इस बीच पांच मई की शाम जमीरा गांव के बधार से शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान लापता जजराम के रुप में की गई। इधर, मृतक की मां का आरोप है कि बच्चों के गेंद खेलने को लेकर कुछ दिन पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद जान से मारने की धमकी दिए थे। महिला के अनुसार उसी झगड़े को लेकर उसके बेटे जजराम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। आपको बताते चलें कि मृतक के गर्दन में रस्सी बंधा हुआ पाया गया हैं। इधर, हत्या के बाद मां सोना देवी और पत्नी लीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे हैं।

चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार