रिटायर्ड शिक्षक हत्याकांड का आरोपित हाजीपुर में गिरफ्तार

राघोपुर : राघोपुर थाना की सैदाबाद पंचायत में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या के मुख्य आरोपित को पुलिस ने हाजीपुर स्टेशन रोड से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मो. नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शिक्षक हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्रवण कुमार को हाजीपुर स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया है। श्रवन कहीं भागने की फिराक में था। उसे जेल भेज दिया गया।

मालूम हो कि बीते बुधवार की रात लगभग 10 बजे रिटायर्ड शिक्षक विजय राय की लोहे के रॉड और चाकू मारकर कर दी गयी थी। बुरी तरह से घायल शिक्षक को इलाज के लिए पटना ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गयी थी। इस मामले में मृतक के पुत्र सतीश कुमार के बयान पर श्रवण कुमार, हर्षित राय, युगल राय, पवन कुमार, मुन्नी देवी सभी सैदाबाद निवासी एवं रुस्तमपुर निवासी नितेश कुमार के खिलाफ राघोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। श्रवण रिश्ते में मृतक विजय राय का चचेरा पोता लगता है। घटना कारण एक मामले में विजय राय के द्वारा श्रवण को टोका जाना जाना बना। यह बात उसे नागवार गुजरी और उसने इस संबंध में विजय राय के पुत्र को फोन कर यह भी धमकी दी थी कि उसके मामले में पड़ने की विजय राय को कोई जरूरत नहीं है। इसका अंजाम बुरा होगा।
कुख्यात धर्मेन्द्र गोप सहित चार शातिर अपराधी गिरफ्तार! यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार