वीरपुर नप अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित

-उपाध्यक्ष की अगुवाई में हुई बैठक में नौ सदस्यों ने किया अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): नगर पंचायत वीरपुर के अध्यक्ष मनोज भगत के विरुद्ध सात मार्च को लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर पंचायत के सभागार में उपाध्यक्ष रामशीला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित 9 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। जबकि अध्यक्ष सहित कुल बचे चार वार्ड पार्षद बैठक से अनुपस्थित रहे। इस तरह अध्यक्ष मनोज भगत के विरुद्ध पार्षदों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। पूरी गहमागहमी के बीच जारी बारिश के दौरान पूर्ण प्रशासनिक चौकसी के बीच शनिवार को नगर पंचायत वीरपुर के सभागार में निर्धारित बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष रामशीला देवी ने की। अध्यक्ष मनोज भगत के विरुद्ध 07 मार्च 2020 को नगर पंचायत के कुल 13 वार्ड पार्षदों में से 9 वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था।उसके बाद से जारी लॉकडाउन को लेकर मामला लंबा खिचा गया। अनलॉक के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस को लेकर 06 जून की तिथि मुकर्रर की गई थी । इस बैठक में नगर पंचायत के वही सभी सदस्य उपस्थित हुए जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। अध्यक्ष मनोज भगत समेत चार पार्षद बैठक से अनुपस्थित रहे। बहस और अविश्वास प्रस्ताव का इन सभी नौ सदस्यों द्वारा बैठक में गुप्त मतदान कर समर्थन किया गया। जिसके आलोक में नौ पार्षदों के बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। बैठक में उपस्थित पार्षदों में प्रियंका देवी, विनोद कुमार सादा, तनवीर आलम, कमल कुमार सिंह, अंजली प्रिया पटेल, आयशा बेगम, ऋतु कुमारी, मिलन गुप्ता एवं रामशीला देवी थी। जबकि अनुपस्थित पार्षदों में अध्यक्ष मनोज भगत, गोपाल आचार्य, रंजू देवी एवं संगीत देवी के नाम शामिल हैं। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में उपस्थित नौ पार्षदों के मत मिलने के बाद मनोज भगत के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। अब नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है उसके बाद तिथि की घोषणा की जाएगी।
प्रति वर्ष जलजमाव से जूझना बनी है नीयति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार