लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन औसतन 15 आपराधिक मामले दर्ज किए गए

हाजीपुर : वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर पूर्णत: बन्द के दौरान वैशाली जिले में प्रतिदिन औसतन 15 आपराधिक मामले दर्ज किए गए। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई 1065 आपराधिक घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि इस वर्ष पहली जनवरी से लेकर 24 मार्च तक जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर विभिन्न थाना में 1275 प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं।

मार्च में वैशाली पुलिस ने ट्रैफिक चालान के रूप में 13 लाख 48 हजार पांच सौ रुपये वसूल किए। अप्रैल में 16 लाख 97 हजार पांच सौ रुपये और मई महीने में 18 लाख 69 हजार रुपये ट्रैफिक चालान के रूप में वसूल किए गए। आश्चर्य की बात यह कि 24 मार्च से लॉक डाउन लागू हो जाने के बाद ट्रैफिक चालान की राशि मार्च से ज्यादा अप्रैल में और अप्रैल से ज्यादा मई महीने में वसूली गयी। मार्च में पूरे जिले में लूट और छिनतई के सात, अप्रैल में चार और मई में मात्र तीन मामले दर्ज किए गए। अलग-अलग थाना में माहवार दर्ज प्राथमिकी: थाना दर्ज प्राथमिकी
कुख्यात धर्मेन्द्र गोप सहित चार शातिर अपराधी गिरफ्तार! यह भी पढ़ें
जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल मई
1 नगर 91 123 63 34 45
2 औद्योगिक 08 14 11 13 15
3 सदर 68 80 54 64 64
4 गंगा ब्रिज 05 08 13 05 09
5 बिदुपुर 34 36 36 39 40
6 राघोपुर 14 15 18 10 21
7 जूड़ावनपुर 07 06 07 16 14
8 लालगंज 36 26 32 29 29
9 करताहां 07 09 16 05 07
10 वैशाली 34 38 38 24 35
11 भगवानपुर 19 17 22 37 25
12 सराय 21 21 29 22 47
13 महनार 37 18 35 33 34
14 देसरी 23 21 19 32 39
15 महुआ 49 57 69 50 68
16 गोरौल 44 36 23 46 34
17 राजापाकर 19 21 24 21 37
18 जन्दाहा 13 10 20 10 17
19 तिसीऔता 10 04 05 13 16
20 पातेपुर 17 19 36 23 17
21 बलिगांव 04 08 16 11 15
22 महिला थाना 04 01 04 05 02
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार