कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रखंडों के लिए जागरूकता रथ रवाना

बिहारशरीफ। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का उपयोग एवं  फिजिकल डिस्टेंसिग  का अनुपालन अनिवार्य है। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए जिले सभी 20 प्रखंड के लिए एक-एक जागरूकता वाहन की व्यवस्था की गई है। शनिवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से सभी प्रखंडों के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन लगातार प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर प्री-रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश के माध्यम से लोगों को मास्क के अनिवार्य उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिग के अनुपालन के बारे में जागरूक करेगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार