प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराया जाए रोजगार: वीरेंद्र

औरंगाबाद। ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा है कि सरकार यह स्पष्ट करे कि प्रवासी श्रमिकों के लिए के रोजगार के लिए सरकार के पास क्या रोड मैप है। सरकार बताए कि 15 वर्षों के शासनकाल में कितने उद्योग बंद हुये और कितने उद्योग खुलेम कितने युवाओं को नौकरी दी गयी और कितने बेरोजगार हैं। दाउदनगर के सिचाई विभाग के आईबी में आयोजित प्रेस वार्ता में ओबरा विधायक ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के आने से बिहार के एडीजी विधि व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने संबंधित जारी पत्र श्रम की गरिमा की धज्जियां उड़ा रहा है। उन्होंने सभी दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों को शुरू में न्यूनतम दो सौ दिन का एकमुश्त 10 हजार नगद राशि भत्ता देने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने,कोरोना संकट के उपरांत उत्पन्न चुनौतियों को देखते हुए विशेष सत्र बुलाने, प्रवासी श्रमिकों को जिलावार रोजगार कैंप लगाकर नौकरी देने की मांग की है। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, करमा पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार यादव, ललन यादव सहित उपस्थित रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार