धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारियां शुरू, होने लगी मंदिरों में सफाई

गोपालगंज : आठ जून से मंदिरों के खुलने की संभावना के मद्देनजर शनिवार को ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर सहित कई मंदिरों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार के आदेश के बाद करीब 75 दिनों से तमाम मंदिर बंद पड़े हैं। सोमवार से मंदिरों में पूजा की अनुमति मिलने की संभावना को लेकर मंदिरों के पुजारी भी इस उम्मीद में हैं, कि मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर प्रारंभ हो।

24 मार्च की रात पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे। सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि मंदिरों में भीड़ अधिक होती है, ऐसे में यहां पूजा अर्चना का कार्य मंदिर के पुजारी ही करेंगे। मंदिरों में आम लोगों को पूजा अर्चना की अनुमति नहीं दी जाएगी। अनलॉक एक प्रारंभ होने के समय ही सरकार ने मंदिरों को आठ जून से खोलने का निर्देश जारी किया था। ऐसे में शनिवार को ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर सहित तमाम मंदिरों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया। मंदिर प्रबंधन को मंदिर खोले जाने को लेकर सरकार के दिशानिर्देशों का इंतजार है। बहरहाल मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर परिसर में घेरा बनाने की तैयारियां की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक-एक कर अंदर जाने व दर्शन पूजन की जाने की अनुमति देने की व्यवस्था पर काम प्रारंभ कर दिया गया है।
चनावे जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा भेजे गए कुख्यात विशाल सिंह सहित छह कैदी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार