अब भी पांच हजार से अधिक प्रवासी मजदूर हैं क्वारंटाइन

पूर्णिया । जिले में क्वारंटाइन स्थलों में अब भी 5 हजार 904 प्रवासी रह रहे हैं। क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर 55 हजार 973 लोग अपने घर जा चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान विशेष ट्रेन से घर वापसी कर चुके कामगार और अन्य प्रवासियों को प्रखंड में पहले रखा गया था। इसमें अबतक 2000 प्रवासियों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। इसके साथी ही बाहर से लौटे प्रवासियों की होम क्वारंटाइन में भी निगरानी की जा रही है। ऐसे हजारों लोगों की नियमित पोलियो सुपरवाइजर की निगरानी में सर्विलांस किया जा रहा है। यह भी 14 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत 28 मई से हो चुकी है। जिले में 136 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अभी तक स्थानीय स्तर पर एक पॉजिटिव कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। अभी भी पांच सौ से भी अधिक प्रवासियों का कोरोना सैंपल का रिपोर्ट पेंडिग हैं। अब जिले में किसी प्रवासियों की क्वारंटाइन स्थल में नहीं रखा जाएगा। 14 जून से सभी क्वारंटाइन स्थल बंद हो रहे हैं। अबतक जितने भी प्रवासी रह रहे हैं सभी अवधि पूर्ण होने के बाद घर वापसी हो जाएगी। इस दौरान 60 हजार से अधिक प्रवासियों ने विभिन्न प्रखंडों के क्ववारंटाइन स्थल में रहे। अभी रह रहे स्थल में 5904 विभिन्न प्रखंड के अलग-अलग सेंटर में रह रहे हैं। इसमें पूर्णिया पूर्व में 6 कैंपों में 61 प्रवासी रह रहे हैं. कसबा पांच प्रखंड के 539, केनगर के 5 कैंपों में 61, कसबा के पांच कैंपों में 539, जलालगढ़ के 4 कैंप से 274, अमौर के 29 कैंपों में 1722 प्रवासी रह रहे हैं. उसी तरह से बैसा के 12 सेंटर में 793 प्रवासी, डगरुआ के 4 कैंपों में 460, बायसी के 6 कैंपों में 793, धमदाहा के 5 कैंपों में 182 प्रवासी हैं। इसके अलावा रुपौली प्रखंड के 5 कैंपों में 134, भवानीपुर के 13 कैंपों में 327, बीकोठी प्रखंड के 6 कैंपों में 269 और बनमनखी 10 कैंप में 337 प्रवासी रह रहे हैं।

भूख हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी की बिगड़ी तबीयत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार