जेल में बंद सजायाफ्ता सोनू सिंह था भरौल दोहरे हत्याकांड का सूत्रधार

बेगूसराय। मंडल कारा में हत्या की सजा काट रहा बछवाड़ा के हादीपुर निवासी सोनू सिंह भरौल में दोहरे हत्या कांड का सूत्रधार था। भरौल निवासी मोनू सिंह, तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी केलाबाड़ी निवासी अंकुश कुमार उर्फ चूसना व भरौल निवासी सचिन ने मिलकर रंगदारी नहीं देने पर सोना इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मुंशी व जेसीबी आपरेटर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भरौल में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का काम करा रहे कंपनी के मजदूरों से प्राक्कलन की पांच फीसदी राशि बतौर रंगदारी मांगी गई थी। हत्या के सात दिन पूर्व बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी कर काम रोक दिया था। कार्यस्थल पर सुरक्षा मुहैया कराए जाने तक काम बंद रखने के निर्देश के बाद भी कंपनी द्वारा दुबारा काम शुरू कराया गया था जिससे खफा बदमाशों ने तीन फरवरी की रात दो कर्मचारियों की हत्या कर दी।

आज से मार्केट में फैलेगी तरह- तरह व्यंजनों की खुशबू यह भी पढ़ें
बताते चलें कि कंपनी द्वारा नैपुर- भरौल- आगापुर सड़क निर्माण कराया जा रहा था। कंपनी को इस क्षेत्र में करीब 25 करोड़ की राशि का काम मिला था। बदमाशों ने कुल राशि का पांच प्रतिशत राशि की मांग बतौर रंगदारी की थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में सबसे पहले सचिन को गिरफ्तार किया गया था जिसने अन्य दोनों के नामों का खुलासा किया था। इस मामले में मुख्य अभियुक्त कुख्यात मोनू के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जा चुकी थी। लोहियानगर से गिरफ्तार दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित मोनू व अंकुश ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि जेल में बंद सोनू सिंह के कहने पर ही कंपनी से रंगदारी की मांग की गई थी और दुबारा बिना रंगदारी दिए काम शुरू करने पर कर्मचारियों की हत्या की गई।
सचिन की गिरफ्तारी व स्वीकारोक्ति बयान के आ सोना इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड
मोनू की कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी हो चुकी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार