जून का खाद्यान्न ससमय वितरण कराने का डीएम ने दिया आदेश

सहरसा। जून माह के खाद्यान्न उठाव व वितरण को लेकर रविवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में गोदाम प्रबंधक, डीएसओ, सदर एसडीओ व परिवहन अभिकर्ताओं की बैठक हुई। डीएम ने परिवहन अभिकर्ताओं को हर हाल में 20 जून तक सभी जनवितरण विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही समय पर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराए जाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। डीएम ने सदर एसडीओ, डीएसओ और एसएफसी प्रबंधक को खाद्यान्न उठाव व वितरण का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि सामान्य आवंटन के तहत जून माह 2020 का गेहूं एवं चावल खाद्यान्न का लाभार्थियों के बीच वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जून माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट नि:शुल्क पांच किलो चावल एवं प्रति परिवार एक किलो दाल भी लाभार्थियों के बीच वितरण किया जाएगा। राशन कार्डविहीन पात्र प्रवासियों को नि:शुल्क पांच किलो चावल एवं एक किलो चना उपलब्ध कराया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार