थाली बजा राजद समर्थकों ने किया शाह के वर्चुअल रैली का विरोध

अरवल। जिले में रविवार को सुबह से शाम तक सियासी गहमा-गहमी देखी गई। एक तरफ मुख्य विपक्षी दल राजद ने जहां गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में सुबह 11बजे थाली पीट कर इसका विरोध किया। तो भाकपा माले ने धिक्कार दिवस के तहत दर्जनों गांवों में धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । उनलोगों ने विश्वासघात का आरोप लगाया तो वही जन अधिकार पार्टी के द्वारा बिहार बचा लो मौका है कार्यक्रम के तहत फेसबुक लाइव के जरिए जनसंवाद की गई। राजद कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर गरीबों को मान सम्मान एवं अधिकार दिलाने के लिए जिले के विभिन्न जगहों पर थाली, कटोरा और लोटा पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाया। मधुबन में युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने थाली बजाई। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से लौटे श्रमिकों की मौत पर भाजपा जहां जश्न मना रही है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। भाजपा ऐसी पहली पार्टी होगी जो श्रमिकों की मौत पर जश्न मनाएगी। इसी को लेकर राजद ने आज इसका प्रतिकार किया है। कुर्था में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुनिल यादव, दयानंद यादव, शैलेश यादव, निशीकांत कुशवाहा, रंजय कुमार, राजा कुमार, मनीष कुमार, जिला पार्षद कांति देवी, चंद्रभान यादव आदि लोगों ने थाली बजाकर गुस्से का इजहार किया। उनलोगों ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। करपी में युवा राजद के वरिष्ठ नेता अलख पासवान तथा वंशी में महाराणा प्रसाद यादव एवं रिकी यादव के नेतृत्व में थाली पीटकर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। इस मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष रामइकबाल सिंह यादव, संजय राम, सीता राम, परमानंद राम तथा अरविद नंद पासवान आदि श्रमिक भी मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार