आज से लौटेगी महेंदिया के वेंकटेश्वर धाम मंदिर की रौनक

अरवल : मेहंदिया स्थित बालाजी वेंकटेश्वर धाम मंदिर में 75 दिनों बाद आठ जून एक बार फिर से रौनक लौटेगी। कोरोना महामारी को लेकर 24 मार्च के बाद से ही मंदिर में आम श्रद्धालुओं की पूजा-पाठ पर रोक लगी हुई है। अब सरकार के निर्देश पर 75 दिनों के बाद आठ जून को बालाजी वेंकटेश भगवान का पट खुलेगा।इस धाम में जिले समेत देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं। मंदिर के आचार्य प्रदुमन जी व अजय जी ने बताया कि मंदिर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मंदिर का पट ढाई महीने तक लगातार पूजा-पाठ के लिए बंद रहा। उन्होंने बताया कि मंदिर की साफ सफाई आरंभ कर दी गई है।उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना को पहुंचते थे। लेकिन लॉकडाउन में मंदिर में पूजा-अर्चना बंद होने बाद मंदिर के आसपास में दुकान करने वाले दुकानदारों के सामने समस्या गहरा गई थी।अब मंदिर का पट खुल से मंदिर की रौनक भी लौटेगी।उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हर हाल में मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। मंदिर परिसर में भीड़ लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

थाली बजा राजद समर्थकों ने किया शाह के वर्चुअल रैली का विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार