वर्चुअल रैली के खिलाफ वाम दलों ने मनाया विश्वासघात दिवस

गोपालगंज : भाजपा की वर्चुअल रैली के विरोध में रविवार को भाकपा माले कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात दिवस मनाया। इस दौरान किसानों के केसीसी सहित तमाम कर्ज और स्वयं सहायता समूहों के कर्ज माफ करने, तमाम किस्म के फसलों की अनिवार्य खरीद की गारंटी करने इत्यादि मांग माले नेताओं ने सरकार से की।

इस दौरान माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि लॉकडाउन में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर घर लौटे हैं। घर लौटने वाले प्रवासियों के समक्ष रोजगार का संकट है। लेकिन नीतीश-मोदी सरकार इनके लिए रोजगार की व्यवस्था करने की बजाय थानों में चिट्ठी भेजवा रही है कि बेरोजगारी हैं, इसलिए मजदूर लोग अपराध की घटनाओ को अंजाम दे सकते है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों को मनरेगा योजना में कार्य पांच सौ रूपए मजदूरी पर देने का कार्य सरकार करे। उन्होंने कहा कि बाहर से आए प्रवासियों को अपराधी बताने वाली सरकार को देखना चाहिए कि अपराध की घटनाओं को जदयू विधायक पप्पू पांडेय, अरुण सिंह आदि लोग अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों पर अपराध का आरोप उनका अपमान है। आने वाले समय मे इस अपमान का बदला बिहार की जनता लेगी। इस मौके पर विद्या प्रसाद, अनवरुक हक, रामनाथ राम, सीपीएम जिला सचिव शिवनरायन बारी, भोरे में सुबाष पटेल, लालबहादुर सिंह, हंसराज, हलीम ज्ञानमती, राजेश यादव जितेंद्र पासवान, अखिलेश सिंह, सिमा देवी, जितेंद्र यादव, सुबाष सिंह, रामइकबाल साह, रंजीत कुशवाहा, बिगही में सुरेश यादव, अशोक पाल, बिजय पासवान, योगेंद्र शर्मा, रीना शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
राजद कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर वर्चुअल रैली का किया विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार