मावेशी चराने के विवाद में फायरिग, एक जख्मी, रेफर

मुंगेर । थाना क्षेत्र के दुल्हर गांव व मंगरप्पा गांव के बीच खेत में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया । लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रमेश कुमार, तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । बता दें कि दुल्हर गांव के फूचों यादव के पुत्र राजाराम का भैंस गोरो बहियार में चरमनी सिंह के खेत में लगे मूंग का फसल खा रहा था। जिसकों लेकर दोनों के बीच मारपीट की घटना घटी । उक्त घटना से आक्रोशित दुल्हर गांव के छह ग्रामीण बाइक पर सवार होकर चरमनी सिंह के घर पर गए और फायरिग करने लगे। गोलीबारी के क्रम में शौच कर लौट रहे पंकज कुमार सिंह को गोली लग गई । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पंकज कुमार सिंह की पत्नी अभिलाषा देवी ने असरगंज थाना में आवेदन देकर कहा कि दुल्हर गांव का फूचो यादव, राजाराम यादव , डब्लू यादव , जयराम यादव, शिव यादव आदि मिलकर चरमनी सिंह के घर पर आए और वाद विवाद करते हुए गोलीबारी करने लगे । जिससे शौच कर लौट रहे मेरे पति को गोली लग गई । घटना को लेकर दोनों गांव के बीच तनाव व्याप्त है । असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा ने त्वरित कारवाई करते हुए दुलहर गांव से पांच व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से चप्पल एवं एक हीरो होंडा बाइक बरामद किया गया है।

नियम व शर्तों के साथ आज से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा धार्मिक स्थल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार