थाली बजा राजद समर्थकों ने लिया सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष का संकल्प

जहानाबाद : वैश्विक महामारी में श्रमिकों के प्रति उत्पन्न समस्याओं को लेकर दिनभर सियासी हलचल मची रही। विपक्षी दल राजद समर्थकों ने अपने-अपने आवास पर समर्थकों के साथ गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में सुबह से थाली पीट विरोध जताया। विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अपने समर्थकों के साथ देवरिया मोहल्ले में अवस्थित अपने आवास परथाली पीटकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर मजदूरों, किसानों पर अत्याचार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संकट घड़ी में पूरा देश एवं बिहार के लोग परेशान हैं और अमित शाह रैली कर रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर,लालमोहन चौधरी, कारू पंडित, अलाउद्दीन राइन, नागेंद्र मेहता, गोपाल पासवान, मृ़त्युंजय यादव, अधिवक्ता अनिल कुमार,शैलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे। पूर्व विधायक डॉ मुनीलाल यादव ने अपने आवास के समीप कार्यकर्ताओं के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए थाली पीटकर विरोध दिवस मनाया। इस मौके पर अवधेश चंद्रवंशी भी मौजूद थे। जिप अध्यक्ष आभा रानी के नेतृत्व में थाली पीटकर विरोध जताया गया। वहीं नगर अध्यक्ष व पूर्व वार्ड पार्षद बैकुंठ यादव ने पार्षद सुदील देवी सहित कई लोगों के साथ अपने आवास पर थाली पीटकर विरोध दिवस मनाया। प्रखंड अध्यक्ष अरबिद कुमार चंद्रवंशी ने श्रमिकों को घर आने में हुई समस्याओं को लेकर सरकार को दोषी ठहराया है। दर्जनों समर्थकों के साथ थाली पीटकर मजदूरों के पक्ष में संघर्ष करने के लिए संकल्प लिया। प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पु ने विरोध जताते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा राबड़ी देवी के शासनकाल में मजदूरों को कभी ऐसा दिन नहीं देखना पड़ा था। हमारे नेता तेजस्वी यादव श्रमिकों के उत्थान के लिए योजना बना रहे हैं। वहीं प्रधान महासचिव परमहंस राय, मनोज यादव, धर्मपाल सिंह यादव ने थाली पीटकर श्रमिकों की लड़ाई में एकजूट रहने का संकल्प लिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार