प्रशासन की पहल के बाद प्रारंभ हुआ नल-जल का काम

गोपालगंज : प्रशासनिक पहल के बाद प्रखंड के गौसिया पंचायत के वार्ड नंबर छह व 11 में नल-जल योजना का कार्य दोबारा प्रारंभ हो गया। पानी की टंकी लगाने को लेकर ग्रामीणों से विवाद के बाद काम ठप हो गया था। ग्रामीणों ने पानी टंकी के स्थान को लेकर हंगामा भी किया था। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नल-जल योजना के तहत पानी टंकी के स्थल को लेकर विवाद शुरु कर दिया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि जिस भूमि पर टंकी लगाया जा रहा है, वह भूमि श्मशानघाट की भूमि है तथा सीओ ने बिना जांच के अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। ग्रामीणों के हंगामा के बाद स्थानीय मुखिया का यह दावा था कि जहां पानी टंकी बनाया जा रहा है, वह सरकारी भूमि है और उसका एनओसी सीओ ने दिया है। पानी टंकी लगाने का काम ठप होने के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ अजीत कुमार, सीओ शाहिद अख्तर व थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया। जिसके बाद पानी टंकी लगाने का काम दोबारा प्रारंभ हो गया।

वर्चुअल रैली के खिलाफ वाम दलों ने मनाया विश्वासघात दिवस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार