निर्देश व अनुरोध के बावजूद भी लोग नहीं कर रहे मास्क का उपयोग

जहानाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन लोगों से आवश्यक सतर्कता वरतने का आग्रह कर रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से शहर में इसे लेकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है ।लेकिन लोग इन सभी निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं ।घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ आवश्यक शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का आग्रह का असर लोगों पर नहीं पड रहा है ।शनिवार को ही इसे लेकर डीएम नवीन कुमार इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया था।

आवश्यक शारीरिक दूरी का अनुपालन लोगों को अपनी आदतों में उतारने की जरूरत है। हालांकि बड़ी संख्या में लोग सतर्कता जरूर वरत रहे हैं। कई लोगों के सतर्कता का ही देन है कि लोगों की परंपरागत व्यवस्था में बदलाव दिखने लगा है।जागरूक लोग वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं और शायद ये वायरस के खत्म होने बाद भी यह कोशिशें जारी रहेंगी । शॉपिग मॉल, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से लोग परहेज करने लग जाएंगे।इसी के साथ अपने करीबियों से गले मिलाने और हाथ मिलाने की बजाए उनको दूर से उनका हाल-चाल पूछना पसंद करेंगे।लेकिन यह बदलाव फिलहाल सीमित लोगों में ही देखा जा रहा है। जबकि कोरोना के खात्मे के सभी लोगों को इन आदतों को अपनाने की जरूरत है ।इस बात की सलाह प्रशासनिक से लेकर समाजिक स्तर तक दिया जा रहा है।रविवार को बजारों में लगी भीड मास्क के उपयोग तथा शारीरिक दूरी के अनुपालन की सलाह को धत्ता साबित कर रहा था।
थाली बजा राजद समर्थकों ने लिया सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष का संकल्प यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार