पर्यावरण को शुद्ध करने के प्रति सजग है सुही गांव

औरंगाबाद। यदि हर इंसान पर्यावरण के प्रति सजग हो जाए तो परिवेश स्वच्छ होगा एवं प्रदूषण में कमी आएगी। ऐसा मानना है प्रखंड के सुही गांव के लोगों का। उक्त गांव निवासी नवीन कुमार, सुदर्शन पांडेय, अजीत कुमार व बब्लू कुमार सहित पौधारोपण कर प्रदूषण रोकने व पर्यावरण सरंक्षण के मुहिम में जुटे हुए हैं। इस मुहिम में परिवार के बच्चे भी सहयोग करते हैं। उनके बगीचे में आम, अमरूद, जामुन, केला व नींबू से लेकर गोल्ड मोहर, शीशम, करंज, नीम, कहुआ तथा पीपल के दर्जनों वृक्ष हैं। नवीन कुमार ने बताया कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए अन्य पेड़ों के साथ पीपल व बरगद का पेड़ होना बहुत जरूरी है।


उक्त परिवार में बच्चे के जन्म दिवस के अवसर पर फलदार पौधे लगाए जाते हैं। यहां दर्जनों विशाल पीपल के वृक्ष होने के बावजूद भी पुन: लगाने की परंपरा जारी है। तकरीबन 10 वर्ष के उम्र के शंशाक व वंदना भी अब तक दर्जनों पेड़ लगा चुके हैं। किसी भी परिस्थिति में पीपल के पेड़ की कटाई करना पूर्णत: वर्जित है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार