बरसात से पूर्व नालों की सफाई के निर्देश, अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान

बक्सर : बरसात से पूर्व शहर के नालों की साफ.सफाई को लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को शहर के सभी प्रमुख नालों की उड़ाही का कार्य बरसात से पूर्व सम्पन्न कर लेने का निर्देश दिया।

इस क्रम में शहर में कूड़े-कचरे को सही ढंग से हटवाने हेतु फेजवार अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया। इसके तहत प्रथम चरण में पीपी रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी को पीपी रोड के दुकानदारों से वार्ता कर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के लिए विशेष अभियान चलाने की जानकारी देने को कहा गया। डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं, बिजली के जर्जर तारों को बदलने का भी निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता पथ, विद्युत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुआ नया भोजपुर, लोगों में हर्ष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार