विवाद होने पर हनुमान जी की मूर्ति को पुलिस ने पहुंचाया थाना

बरौनी, बेगूसराय। तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव में भूमि विवाद के कारण भगवान हनुमान की मूर्ति को पुलिस ने उठाकर थाना पहुंचा दिया। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि सोमवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र की गौरा पंचायत- दो स्थित वार्ड संख्या सात मरसैती में वार्ड सदस्य सहित चार लोगों पर विवादित जमीन पर रातोंरात बजरंगबली की मूर्ति बैठाकर जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पंचायत निवासी दोहा देवी (वार्ड सदस्य), जागेश्वर तांती, जोगिदर तांती सहित चार अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। सीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि उक्त लोग बजरंगबली की मूर्ति बैठाकर जमीन हड़पने की साजिश कर रहे हैं। तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड सदस्य सहित परिवार के अन्य लोगों ने रविवार की रात गैरमजरूआ आम जमीन पर बजरंगबली की मूर्ति बैठा देने के कारण दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसकी सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ परमानंद पंडित को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया। उसके बाद विवादित स्थल से सम्मानपूर्वक बजरंगबली की मूर्ति उठाकर तेघड़ा थाना लाया गया है। जहां चौकीदारों ने अस्थायी शेड बना कर तथा थाना में पड़े ग्रिल आदि से घेरकर प्रतिमा को वहां रख पूजा पाठ आरंभ कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना संक्रमण से प्रभावित 25 और व्यक्ति हुए स्वस्थ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार