मृत दारोगा की पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव

औरंगाबाद। पुलिस लाइन में रविवार को दारोगा वीरेंद्र तिवारी की मौत के बाद आई उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मौत के बाद रविवार को ही सैंपल जांच के लिए सासाराम भेजा गया था। वहां से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरी जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया है। अभी वहां से रिपोर्ट नहीं आई है।

पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद शव को लेने पहुंचे स्वजनों को घर नहीं ले जाने दिया गया है। स्वजनों को दूसरी जांच रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा गया है। पटना की जांच रिपोर्ट नहीं आने तक दारोगा का शव करीब 36 घंटे तक सदर अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों में दहशत को माहौल है। जिस बैरक में दारोगा की मौत हुई है उस बैरक को खाली करा दिया गया है। बैरक में रहने वाले सभी दारोगा, जमादार एवं पुलिसबलों को बगल के बैरक में क्वारंटाइन कर दिया गया है। मौत के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस लाइन को सैनिटाइज किया गया। एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण कंफर्मेशन के लिए दूसरी जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शव को पुलिसबलों की सुरक्षा में सदर अस्पताल में रखा गया है।
गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने की नाली की सफाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार