गोपालपुर थाना को फूंकने के मामले में छह गिरफ्तार

गोपालगंज। गोपालपुर थाना पुलिस ने साल 2013 में गोपालपुर थाना फूंके जाने के मामले में फरार चल रहे छह आरोपितों को अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

22 मार्च 2013 को एक युवक की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश भड़क उठा था। इस हत्या के मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने गोपालपुर थाने पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान जमकर उपद्रव किया गया तथा थाना में आग लगाकर उसे फूंक दिया गया। इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष के बयान पर 32 लोगों पर नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी मामले में रविवार की रात पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पकड़ियार गांव निवासी अमन शाह, जयराम भगत, भगवान भगत, बड़हरा गांव निवासी सोनू कुशवाहा तथा ढेबवा गांव निवासी गोलू कुमार वर्णवाल शामिल हैं। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भितभेरवा पैक्स प्रबंधक के साथ गाली गलौज, 59 पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार