दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की से 44 हजार रुपये उड़ाए

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): करजाईन बा•ार थाना के निकट सोमवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल के डिक्की से 44 हजार रुपये उड़ाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद पुलिस जहां मामले की अनुसंधान में जुट गई है वहीं बाजार के लोग सकते में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के सातेनपट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी मु. शुकरुल्लाह सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया की सिमराही शाखा से अपने दो खाते से 44 हजार रूपये की निकासी की। बैंक से राशि निकालने के बाद सारी राशि मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर जब वह करजाईन बाजार थाना के सामने गिट्टी-बालू विक्रेता नुनूलाल साह की दुकान के सामने आया तो दुकान के आगे बीआर 27 के 1649 नंबर की अपनी मोटरसाइकिल उस दुकान के आगे लगाकर गिट्टी-सरिया का दर (रेट) के बारे में जानकारी लेने लगा। इसी दौरान वह दुकान के अंदर जाकर पानी पीकर कुछ देर बाद जब बाहर निकला तो उनके होश उड़ गए। उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 44 हजार रूपये गायब थे। आसपास पूछने पर कुछ जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पीड़ित ने करजाईन थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई। इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाला जा रहा है। साथ ही सूचना के साथ ही पुलिस छानबीन में जुट गई है।

राशि का उठाव कर काम नहीं करने वाले वार्ड सदस्य के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार