धार्मिक स्थलों की सफाई के साथ गर्भगृह को किया गया सैनिटाइज

मुंगेर । कोरोना काल में लोगों की जिदगी जहां प्रभावित हुई है, वहीं धार्मिक आस्था पर भी असर देखा गया। लगभग 70 दिनों से बंद पड़े मंदिर, मस्जिद और धार्मिक स्थल को अब सरकार ने खोलने की इजाजत दे दी है। ऐसे में कोरोना महामारी के बीच हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर चहल-पहल देखने को मिल रही है। नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा लंबे समय बाद पूरे मंदिर परिसर की सफाई की गई। समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में उप सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष डा. अशोक केसरी, प्रभाकर सिंह, राजीव नगर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पूरे मंदिर परिसर में बड़े-बड़े घास और कचरों की सफाई के साथ मंदिर के गर्भगृह को सैनिटाइज किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की देर शाम शारीरिक दूरी का पालन करते हुए देर शाम सात बजे बड़ी दुर्गा मंदिर में महाआरती की जाएगी।

होटल रेस्टूरेंट खुले, लोग नदारद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार