बिजली की आंख-मिचौनी से लोग हो रहे परेशान

संवाद सूत्र, लौकहा बाजार(सुपौल): सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी पावर सबस्टेशन से करीब एक सप्ताह से बिजली की आंख-मिचौनी का खेल चल रहा है और इस उमस भरी गर्मी और सूर्यदेव की प्रचंड ज्वाला से आम-आवाम त्रस्त हो हैं। लेकिन विभाग लुक्का-छिपी के खेल से अंजान बने हुए हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में हरदी पावर सब स्टेशन बनने के बाद उपभोक्ताओं को लगा था कि अब बिजली की आंख-मिचौनी से आम लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से सब टांय-टांय ़िफस्स होता हुआ मालूम हो रहा है। जरा सी हवा या बारिश के बाद बिजली दो तीन घंटे के लिए गायब हो जाती है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पावर सबस्टेशन पर फोन करने पर फोन का जवाब नहीं दिया जाता है।

लाभुकों को दो माह से नहीं मिल रहा अनाज, लगा चुके हैं गुहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार