पुलिस पर हमले के आरोप में दो प्राथमिकी

पूर्णिया । केहाट थाना में शराब कारोबारी के एक ही गुट के खिलाफ पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है और आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। पहला मामला डगरुआ थाना में शराब के साथ पकड़े गए चार आरोपित को छुड़ाने के लिए न्यायालय में पेश करने के दौरान हमला करने की प्राथमिकी दर्ज हुई है। डगरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी के आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है। डगरुआ थाना पुलिस शराब तस्करी के दौरान गिरफ्तार आरोपित को रविवार की शाम न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर पहुंची थी। वहां 20-22 की संख्या में पहुंचे लोगों की भीड़ ने पकड़े गए युवक को छोड़ने को कहकर अंजाम भुगतने का धमकी देने लगे। इस दौरान एक ने अपना नाम विकास यादव बताया। इसके बाद जब्त प्रदर्श लेकर न्यायाधीश के आवास की ओर बढ़ने पर सभी लोगों ने गाड़ी का घेराव कर हमला कर दिया। वर्दी फाड़कर पिस्टल छिनने का प्रयास किया। इस दौरान हथकड़ी लगे चारों आरोपित भाग निकले। मौके पर पहुंची केहाट थाना पुलिस की मदद से हिरासत से भागे चारों शराब तस्कर के आरोपित और दो हमला में शामिल विक्की कुमार और नितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। मामले में विक्की और नितेश ने पूछताछ में बताए आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में हमला के आरोपित विक्की कुमार और नितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। मामले में आठ नामजद लोगों में मरंगा के विकास यादव, केनगर झुन्नीकला के मनीष यादव, मधुबनी के श्रवण यादव, न्यू सिपाही टोला के सन्नी ठाकुर और विकास ठाकुर, गिरजा चौक निवासी राहुल शर्मा, रामनगर के राज सिंह एवं श्रीनगर खुटी हसैली निवासी अजीत कुमार पर पुलिस पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन में डगरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वे लोग डगरुआ में शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए चार आरोपित करण कुमार, भवेश कुमार, ऋषिकेश आनंद, गौरव कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया। मामले में केहाट थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत दूसरी प्राथमिकी न्यू सिपाही टोला स्थित मजार के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर दर्ज की गई है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी की सूचना पर पहुंचने पर मजार के पास कई लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। इस दौरान एक ग्लैमर गाड़ी से भागने के क्रम में शराब की खेप लेकर एक युवक गिर पड़ा। पुलिस ने शराब तस्कर मोहन कुमार को उसे 750 एमएल के 12 बोतल शराब और 24 केन बीयर के साथ मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह मरंगा के विकास यादव के साथ मिलकर शराब का कारोबार करता है। कारोबार कर बराबर हिस्सा में रुपये बांटता है। मामले में पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों प्राथमिकी एक ही गुट के सदस्यों पर दर्ज की गई है। सभी आरोपित गिरोह बनाकर शराब तस्करी का कारोबार करते है और पूर्व में भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुके है।

मंदिरों में शुरू हुई पूजा-अर्चना, चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए खुले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार