हाथ धोने की आदत डालें, बच्चों-बूढ़ों के स्वास्थ्य पर रखें विशेष ध्यान

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): सरायगढ़ पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने सोमवार को पंचायत के वार्ड नंबर 14 में घर-घर घूमकर मास्क तथा साबुन का वितरण किया। वार्ड सदस्य धनेश्वर मुखिया, सचिव जयप्रकाश ठाकुर, हरिराम मंडल, कपिल कुमार, मु. जन्नत, किशोर कुमार आदि के साथ लोगों के घर पहुंच रहे मुखिया ने सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताते मुखिया ने कहा कि अब यह गृहिणियों की जिम्मेदारी हो गई है कि अपने-अपने परिवार को ऐसे संकट के समय में सुरक्षित रखें। मुखिया ने कहा कि परिवार की संपूर्ण सुरक्षा महिलाएं अपने उपर ले तो किसी भी जगह पर कोरोना का संक्रमण नहीं होगा। मुखिया ने कहा कि बाहर से आए लोगों के कारण गांव में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है यह चिता की बात है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मास्क तथा साबुन वितरण कर देने भर से कोरोना वायरस से बचाव नहीं हो सकता। उन्होंने हर एक परिवार के लोगों को मास्क का प्रयोग करें सामाजिक दूरी बनाए रखने, भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने का अनुरोध किया। मुखिया ने कहा पंचायत के हर घर में सरकार के आदेश के आलोक में मास्क के साथ साबुन भिजवाया जा रहा है। हम हाथ धोने की आदत डालें। बच्चों तथा बूढ़ों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। मुखिया ने कहा कि अभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई बाकी है। हम पंचायत वासी मिलकर इस लड़ाई में सफल होंगे ऐसा विश्वास और इसी कारण घर घर-पहुंच कर लोगों को मास्क तथा साबुन देने के साथ-साथ साफ-सफाई पर ध्यान देने का आग्रह कर रहे हैं।

बीईओ के निधन पर स्कूल में शोक सभा का आयोजन यह भी पढ़ें
उधर झिल्ला-डुमरी पंचायत की मुखिया निर्मला देवी, छिटही हनुमान नगर पंचायत मुखिया बीवी नसीमा खातून, भपटियाही पंचायत मुखिया नीलम मेहता, ढोली पंचायत मुखिया सुमित्रा देवी, मुखिया सतीश पांडे, मुखिया राजकुमार यादव मुखिया, कारी राम, मुखिया पन्ना देवी आदि ने भी लोगों के घर मास्क तथा साबुन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार