लाभुकों को दो माह से नहीं मिल रहा अनाज, लगा चुके हैं गुहार

-कोट

वार्ड के लोगों द्वारा जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया। लोगों ने प्रखंड कार्यालय में आकर भी आवेदन देते हुए अपनी समस्याओं को रखा है। राशन से वंचित सभी लोगों को राशन दिया जाएगा इसके लिए कार्यवाही की जा रही है। अरविद कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी -------------------------------- संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): कोरोना वायरस को लेकर बने हालात के बीच सरकार ने तीन माह तक हर परिवार को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा कर रखी है। सरकार के घोषणा को 2 माह बीत चुका है और अब मात्र एक माह का राशन आना बांकी है। लेकिन सरायगढ़ प्रखंड के झिल्ला-डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 के लगभग 180 परिवार को बीते दो माह से राशन-किरासन नहीं मिल रहा है। स्थानीय वार्ड सदस्य ने बताया कि लोगों को इस विकट हालात में राशन किरासन मिल सके, इसके लिए बार-बार जनवितरण विक्रेता दिलीप पासवान के यहां दौड़ लगाते रहे। बताया कि लोग थक कर घर बैठ गए तब जाकर पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि इस बाबत वार्ड के अधिकांश लोगों द्वारा एक आवेदन जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम दिया गया है। वार्ड के कई अन्य लोगों का कहना है कि आवेदन देने के बाद भी उन सबको राशन-किरासन अब तक नहीं दिलवाया गया जिस कारण भारी परेशानी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि राशन-किरासन नहीं मिलने से कई लोगों के यहां घर का खर्चा ही चलाना मुश्किल हो गया है और गांव में काम भी नहीं मिल रहा है ताकि पेट की आग बुझाने के लिए पैसे का इंतजाम कर सके। लोगों ने आक्रोश जताते कहा है कि बार-बार आग्रह के बाद भी 180 के करीब परिवार को राशन नहीं दिया जाना गंभीर बात है। यहां यह बता दें कि प्रखंड के सभी विक्रेताओं को लगातार रूप से गोदाम से राशन और कि राशन का आवंटन हो रहा है। फिर भी वार्ड नंबर 13 के लोगों को बीते माह से ही राशन और कि राशन नहीं दिया जाना जांच का विषय हो सकता है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार