शराब कारोबारियों के घर पुलिस ने की छापेमारी

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): भपटियाही थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बीते कुछ दिनों से चुलाई शराब बनाए जाने का धंधा का खुलासा हुआ है। पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के गौरीपट्टी गांव में आधे दर्जन घरों में छापेमारी कर दो लीटर शराब बरामद किया। इस दौरान शराब के धंधे में लिप्त कई लोग भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि सूचना के आधार पर गौरीपट्टी गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में एक व्यक्ति के घर से दो लीटर शराब बरामद किया गया, जबकि अन्य घरों के लोग भागने में सफल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि कुछ लोगों ने शक्कर से शराब बनाने का धंधा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस अब लगातार रूप से छापेमारी करेगी तथा जो भी लोग इस धंधे में शामिल पकड़े जाएंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उधर किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी महासेतु से सटे उत्तर कुछ बस्ती में भी इस शराब को बनाने की जानकारी मिली है। जानकारी अनुसार ऐसे बस्ती के लोग व्यापक पैमाने पर चुलाई शराब बनाकर बेचा करते हैं। इससे जहां शराब पीने वालों की संख्या बढ़ रही है, वहीं धंधा में लिप्त लोग इस अवैध कारोबार से लाखों की कमाई कर रहे हैं। हालांकि किशनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अब तक छापेमारी नहीं की गई है।

बीईओ के निधन पर स्कूल में शोक सभा का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार