139 पहुंची संक्रमितों की संख्या, एक्टिव हुए 36

बक्सर : जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या जहां 139 पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मामले भी बढ़कर 36 हो गए हैं। सोमवार को एक तरफ जहां नया भोजपुर को कंटेनमेंट जोन से मुक्ति मिली वहां निर्धारित शर्तों के आधार पर बाजार आदि को खोल दिया गया। वहीं, नावागनर के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। हालांकि, नए नियमों के अनुसार अब 3 किमी के दायरे से इसे अलग कर दिया गया है।

बताया जाता है कि जिन इलाकों को सील किया गया है, वहां संक्रमित घर के आसपास के इलाके को ही केवल लॉक किया गया है। शेष जगहों को छोड़ दिया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिन नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है वहां विभिन्न अधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कंटेनमेंट जोन से किसी को बाहर जाने या अंदर आने की अनुमति नहीं है। डीपीआरओ ने बताया कि वहां आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए अंचलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जिले से अब तक कुल 2572 लोगों का सैंपल एकत्र कर उसे जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 2285 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 2109 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 287 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। डीपीआरओ ने बताया कि इस तरह अब यहां कोरोना के 36 एक्टिव मामले हो गए हैं। जबकि, अब तक कुल 103 संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
आज से बेटियों की सुरक्षा को डाक विभाग चलाएगा मेगा ओपनिग ड्राइव यह भी पढ़ें
कोरोना मीटर
जिले से अब तक जांच के लिए भेजे गए सैंपल की संख्या - 2572
जांच के बाद अब तक मिली रिपोर्ट की संख्या - 2285
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने ली अद्यतन जानकारी यह भी पढ़ें
जांच में निगेटिव आई रिपोर्ट की संख्या - 2109
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 139
कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले - 36
अब तक ठीक हो चुके कोरोना पॉजिटिव की संख्या - 103
अब तक भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी - 287
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार