बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा, कर्मियों को दिया गया दिशा-निर्देश

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): जिले में चलाए जा रहे कृषि विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा एवं सहायक निदेशक उद्यान आकाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम एवं किसान सलाहकार के साथ सोमवार को की गई। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कृषि कार्यालय के रोकड़ पंजी और पंचायत कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना में 90 प्रतिशत अनुदान पर, मिनीकिट धान में 80 प्रतिशत अनुदान पर, शंकर धान में 100 रुपये प्रति किलोग्राम अनुदान और विभिन्न प्रत्यक्षण में 100 प्रतिशत अनुदान पर बीआरबीएन कंपनी के वितरक मेसर्स विकास आनन्द सिमराही के प्रतिष्ठान पर उपलब्ध है। डीएओ ने सभी किसान सलाहकार को निदेशित किया कम से कम धान बीज एक प्रत्यक्षण किट का उठाव कर अपने खेत में लगाकर पंचायत के अन्य किसानों को भी बीज योजनाओं के लाभ के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रखंड के सभी कृषि कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग से प्राप्त सभी अनुदानित और प्रत्यक्षण का बीज वितरण आगामी 10 से 15 दिनों में समाप्त करना सुनिश्चित करेंगे। सभी कृषि कर्मी ने पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि 09 मई से राघोपुर के किसानों को खरीफ योजना के बीज का वितरण व्यापक पैमाने पर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल-जीवन-हरियाली योजनांतर्गत राघोपुर प्रखंड के 12 कृषकों को जल संचय/ट्रेंच हेतु अधिकतम अनुदान 50 हजार से 70 हजार सहयतानुदान तक के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कृषि कर्मियों को कोविड-19 में जिला में एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रखंड में खरीफ का कार्य शुरू हो गया है। एक जून से कृषि समन्वयक कुछ मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। लेकिन अब एक जून से वे लोग अपना काम करना प्रारंभ कर दिए हैं। बैठक में कृषि समन्वयक अशोक चौरसिया, चितरंजन कुमार, कृत्यानंद कुमार महात्मान, ज्ञानशंकर सिंह सहित किसान सलाहकार प्रभाकर कुमार, लक्ष्मण मेहता, सियाराम साह, बालगोविन्द मंडल, सुनील जायसवाल, पिन्टू पासवान, राकेश कुमार,उपेन्द्र कामत, मंजू देवी और वितरक विकास आनंद उपस्थित थे।

लाभुकों को दो माह से नहीं मिल रहा अनाज, लगा चुके हैं गुहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार