तीन सौ महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

स्थानीय पीएचसी में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई गर्भवती महिलाओं की डॉ संजय कुमार व एनएम द्वारा जांच की गई। मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की नौ तारीख को जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। लेकिन लगभग ढ़ाई माह से लॉक डाउन होने के कारण गर्भवती महिलाओं की जांच नहीं हो सकी। मंगलवार को पीएचसी स्थित काउंटर पर कतार में खड़ा होकर महिलाओं ने पर्ची कटाई। इसके बाद जांच कराई। इस दौरान लगभग तीन सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांचोपरांत जिन महिलाओं में कमी पाई जाती थी उसे दवा के साथ आयरन की गोली व कैल्शियम की गोली दी गई। चिकित्सक द्वारा महिलाओं को खान-पान व कोरोना से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने व समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की सलाह दी।

विद्युत वायरिग करने वाले मिस्त्री का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार