नागा बिगहा रोड पर मृत मिला वृद्ध

औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के नागा बिगहा रोड में मंगलवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। हुआ यह कि सुबह अचानक पुरानी गैस एजेंसी के पास नागरिकों ने 60 वर्षीय व्यक्ति का शव देखा। शव की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस जब पहुंची तो नागरिक एकत्रित हो गए और मौत को लेकर चर्चा होने लगी। पुलिस ने शव ले जाने के लिए टेंपो मंगाया तो नागरिकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कहने लगे कि हो सकता है कि उक्त व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई हो। इसे टेंपो से न ले जाएं, अस्पताल से एंबुलेंस बुलाएं। नागरिकों के विरोध के बाद पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। वृद्ध के पास रहे कागजात से पुलिस ने उसकी पहचान कर स्वजनों को सूचना दिया।

विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम कोषांग का गठन यह भी पढ़ें
नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान हो गई है। वह नवीनगर के रघुनाथगंज का अब्दुल गफ्फार है। उसके स्वजनों ने पुलिस को बताया कि वे बीमार रहते थे। इलाज कराने हमेशा औरंगाबाद आते थे। मंगलवार सुबह वे नवीनगर से इलाज कराने औरंगाबाद आए थे कि अचानक मौत हो गई। बताया जाता है कि अब्दुल गफ्फार ठेस लगने से सड़क पर गिरे और मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार