विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम कोषांग का गठन

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। चुनाव को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने ईवीएम प्रबंधन कोषांग का गठन किया है। एडीएम आशीष कुमार कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाए गए हैं। जिला योजना पदाधिकारी अरविद कुमार प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अभिनय कुमार, उत्तर कोयल के कार्यपालक अभियंता अरविद कुमार, कनीय अभियंता भगततेज नारायण, मिथिलेश कुमार, ब्रह्भानंद रेड्डी, नरेंद्र कुमार, भवन के सहायक अभियंता रंजीत कुमार, कनीय अभियंता गोविद शर्मा, गुण नियंत्रण के कनीय अभियंता संजय कुमार, रजनीकांत, लघु सिचाई के कनीय अभियंता जयप्रकाश प्रसाद, अवर योजना पदाधिकारी दिलीप कुमार सिन्हा को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है। लिपिक जिला आपूर्ति कार्यालय विजय कुमार, भूअर्जन के लिपिक जितेंद्र कुमार, जिला योजना कार्यालय के सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला निलाम पत्र के घनश्याम सिंह, भवन प्रमंडल कार्यालय के मनोज राम, जिला राजस्व शाखा के सत्येंद्र कुमार, परिचारी धनंजय कुमार मिश्र, महेंद्र कुमार, हेमंत कुमार एवं योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के सहायक एवं ऑपरेटर को सहयोगी कर्मी नियुक्त किया गया है। यह कोषांग समाहरणालय से संचालित होगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. जावेद एकबाल ने बताया कि कोषांग का कार्य एवं दायित्व होगा की दूसरे राज्यों से इवीएम एवं वीवी पैट को प्राप्त करने से लेकर मतदान के लिए मशीनों को तैयार करने व मतदान के उपरांत मशीनों को बज्रगृह में जमा कराने तक है। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के गाइड लाअन के तहत कोषांग को और कार्यभार और दायित्व सौंपा गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार