नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे लोग, टूट रहा भरोसा

वीरपुर (सुपौल)। वीरपुर दूरसंचार केंद्र अनुमंडलवासियों के लिए स़फेद हाथी साबित हो रहा है। 18 अगस्त 2008 में हुए कुशहा-त्रासदी से पूर्व वीरपुर एक्सचेंज से लगभग 2000 टेलीफोन उपभोक्ता जुड़े हुए थे। त्रासदी के बाद यहां की व्यवस्था लगातार लचर होती गई। विभागीय लापरवाही के कारण टेलीफोन धारकों की संख्या घटती गई। वीरपुर से भीमनगर की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। जहां लगभग 150 उपभोक्ता जुड़े हुए थे। चीफ जनरल मैनेजर बिहार पटना के आदेश के बावजूद भी आज तक भीमनगर में लैंडलाइन सेवा अब तक शुरू नहीं हो सकी। वीरपुर से बसमतिया की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है। वहां भी लगभग 100 उपभोक्ता जुड़े हुए थे। उनका भी लाइन विभागीय लापरवाही के कारण चालू नहीं हो सका। इसके अलावे भवानीपुर, सीतापुर, बिशनपुर एवं बलुआ में भी सैकड़ो उपभोक्ता जुड़े हुए थे। लेकिन त्रासदी के बाद विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और सारी लैंडलाइन सेवाएं धीरे-धीरे ठप होती गई। वीरपुर बा•ार, कोसी कॉलोनी, पुरानी बा•ार ,बसंतपुर एवं प्रोफेसर कॉलोनी में जो भी उपभोक्ता जुड़े हुए थे वे भी थक हारकर सेवा नहीं मिलने के कारण अपना टेलीफोन कटवा डाले। कुल मिलाकर अब लगभग 200 टेलीफोन सेवा ही इस एक्सचेंज से जुड़ीं हुई है। स्थानीय लोगों की मानें तो 2008 के बाद एसडीई एवं जेटीओ के पद पर कोई रहे ही नहीं। जिसकी भी नियुक्ति यहां हुई वे लगातार कागज पर ही यहां बने रहे। हालांकि जेटीओ लखेंद्र मुर्मु यहां कुछ दिन बने रहे। बाद में इनका भी तबादला सुपौल कर दिया गया। तत्पश्चात केवल टेकनिशियन एसएन झा के सहारे ही यह एक्सचेंज चला। इनके रिटायरमेंट के बाद जगह खाली पड़ गई। कुछ दिन पूर्व यहां एक टीटीए की पोस्टिग हुई है। लेकिन वे भी कम ही दिखते हैं। लाखों की लागत से बनी यह एक्सचेंज केवल दिखावे के लिए रह गया है। जब मोबाइल सेवा की बातें करते हैं तो सबसे बड़े टावर रहने के बावजूद भी वीरपुर प्रोफेसर कॉलोनी में मोबाइल का सिग्नल सही ढंग से नहीं मिल पाता है। जबकि टावर की दूरी एयर रेंज से लगभग 200 मीटर होगी। टेलीफोन उपभोक्ताओ में केएन झा तथा एमके झा ने बताया कि ये लोग महीने में 20 दिन टेलीफोन खराब को लेकर अपना टेलीफोन कटवा डाले। शिकायत करने पर अधिकारियों के द्वारा स्टाफ कम तथा ओए़फसी कटने का हवाला देते थे। हालांकि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत सरकार की राजस्व की यहां कितनी क्षति हो रही है। कुछ लोग ब्रॉडबैंड के कारण कनेक्शन रखे हुए हैं, वे भी लिक ़फेल , सर्वर डाउन, एक्सचेंज ठप जैसी बातों से लगातार परेशान हो रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार